शाहजहांपुर: जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक होंगी. इसको लेकर जिले में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बालिकाओं के परीक्षा केंद्र को उनके निवास स्थान से सबसे कम दूरी पर रखा गया है, वहीं बालकों के सेंटरों को दूर भेजा गया है.
18 फरवरी से 6 मार्च तक होनी हैं परीक्षाएं
- जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक होनी हैं.
- इसे लेकर जिले में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- हाईस्कूल के 41447 और इंटरमीडिएट के 33930 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दृष्टिगत बालिकाओं को उनके घर के नजदीक परीक्षा केंद्र दिया गया है.
- जबकि बालकों का परीक्षा केंद्र दूर दिया गया है.
- जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अच्छी तरीके से संपन्न कराई जाएगी और किसी तरह की कोई नकल नहीं होने दी जाएगी.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की मीटिंग कराई जा चुकी है. जिले की पांचों तहसीलों से 87 शिकायतें प्राप्त हुई थी. परीक्षा केंद्र की दूरी की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर 106 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया जा सकता है.
-पंकज पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पीसीएस 2019 की प्री परीक्षा आज, प्रथम पाली संपन्न