शाहजहांपुर : चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए जिले में सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह मतदान जरूर करें.
- चौथे चरण के मतदान को लेकर शाहजहांपुर में 2424 बूथ बनाए गए हैं.
- जिले को 264 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टरों को 50 जोन में बांटा गया है.
- साथ ही 5 सुपर जोन बनाए गए हैं. चुनाव को संपन्न कराने के लिए 1050 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- 28 कंपनियों अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है, जो मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.
- इसके अलावा लगभग 12 हजार पुलिसकर्मी को भी मतदान की सुरक्षा के लिए लगाया गया है.
आज यहां के फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें.