शाहजहांपुर: जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक बुजुर्ग महिला को पिछले एक साल से बंधक बनाकर रखा गया था. मामला संपत्ति का था, जिसके लालच में पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को कैद कर रखा था. भूखी, प्यासी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने आजाद करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत के बाद उसका पड़ोसी उसकी संपत्ति के लालच में उसे बंधक बनाकर रखता था. भगवान दास नाम का पड़ोसी बुजुर्ग महिला की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था, महिला पिछले एक साल से 24 घंटे कमरे में बंद थी. उसे इतना डरा-धमकाकर रखा जाता था कि वह आवाज भी नहीं निकाल सकती थी. शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने जब घर का ताला खुलवाकर महिला को देखा, तो उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े. पीड़ित महिला के रिश्तेदारों का आरोप है कि महिला के पति की मौत के पीछे भी दबंग पड़ोसी का हाथ है.
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घर का ताला खुलवाकर महिला को आजाद करवाया. फिलहाल पुलिस ने बंधक बनाने के आरोप में पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. साथ ही महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.