शाहजहांपुर : 'नो चाइल्ड लेबर' के तहत पुलिस जिले में अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने बाल मजदूरी कर रहे 8 बच्चों को मुक्त कराया है. ये सभी बच्चे पेंटिंग, ऑटो सर्विस, वेल्डिंग और ढाबे पर काम कर रहे थे. अब पुलिस ने इन बच्चों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर इन बच्चों की पढ़ाई पर बल दे रही है.
दरअसल, प्रदेश में महिला सम्मान प्रकोष्ठ 1090 मुख्यालय ने राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत जनपदों में छापामारी अभियान चलाकर बाल कामगारों को मुक्त कराने का निर्देश किया है. इसके बाद यह अभियान 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एएचटीयू चाइल्ड हेल्पलाइन व श्रम विभाग की संयुक्त टीम चला रही है. इसी अभियान के तहत एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम के नेतृत्व में रामचंद्र मिशन क्षेत्र में एक मकान पर पेंटिंग कार्य करते हुए, तारीन बहादुर गंज में ऑटो सर्विस सेंटर पर काम करते हुए, जलालाबाद क्षेत्र में वाहन पर काम करते हुए, कोतवाली क्षेत्र में वेल्डिंग का काम करते हुए, चौक क्षेत्र में गैराज पर काम करते हुए, जलालाबाद क्षेत्र में ढाबे पर काम करते हुए तथा कोतवाली क्षेत्र में वाहन पर हेल्परी का काम करते हुए 8 बाल श्रमिकों को काम से मुक्त कराया है.
मामले में पुलिस का कहना है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी बाल श्रमिक को बाल मजदूरी नहींं करने दी जाएगी. बच्चों को मुक्त कराकर उनकी पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा.