ETV Bharat / state

shahjahanpur news: पुलिस ने मुर्दे का शांति भंग में काट दिया चालान

शाहजहांपुर में पुलिस ने एक मुर्दे का शांति भंग में चालान काट दिया. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 3:06 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहती है. अब यहां की पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जिले की पुलिस ने एक मुर्दे का शांति भंग में चालान काट दिया है. पुलिस ने मृतक के घर पर नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान जारी किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से एक ओर मृतक का परिवार परेशान है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस मामले में जमकर फजीहत हो रही है.

मृतक के पुत्र ने दी यह जानकारी.

मृतक राधेश्याम सिंह के पुत्र रमेश सिंह ने बताया कि उनके पिता की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. उनका एक खेत का विवाद चल रहा है. इसके लिए पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी उल्टा उनके मृत पिता पर कार्रवाई कर कर दी. निगोही पुलिस ने उनके मृत पिता को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान दिया है. पुलिस के इस फरमान से परिजन बेहद परेशान हैं. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में अपनी गलती भी मानने लगी है. रमेश सिंह ने कहा कि जब से पुलिस का यह फरमान उन्हें मिला है वह बेहद परेशान हैं. परिवार के लोग भी इस पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि निगोही थाना पुलिस ने 7/16 की कार्रवाई की है. गलती से मृतक राधेश्याम का चालान कर दिया गया है. जबकि मृतक के भाई सियाराम का चालान होना था. इस मामले में जांच की जा रही है. अगर इसमें पुलिस कर्मी दोषी निकलेंगे तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहती है. अब यहां की पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जिले की पुलिस ने एक मुर्दे का शांति भंग में चालान काट दिया है. पुलिस ने मृतक के घर पर नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान जारी किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से एक ओर मृतक का परिवार परेशान है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस मामले में जमकर फजीहत हो रही है.

मृतक के पुत्र ने दी यह जानकारी.

मृतक राधेश्याम सिंह के पुत्र रमेश सिंह ने बताया कि उनके पिता की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. उनका एक खेत का विवाद चल रहा है. इसके लिए पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी उल्टा उनके मृत पिता पर कार्रवाई कर कर दी. निगोही पुलिस ने उनके मृत पिता को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान दिया है. पुलिस के इस फरमान से परिजन बेहद परेशान हैं. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में अपनी गलती भी मानने लगी है. रमेश सिंह ने कहा कि जब से पुलिस का यह फरमान उन्हें मिला है वह बेहद परेशान हैं. परिवार के लोग भी इस पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि निगोही थाना पुलिस ने 7/16 की कार्रवाई की है. गलती से मृतक राधेश्याम का चालान कर दिया गया है. जबकि मृतक के भाई सियाराम का चालान होना था. इस मामले में जांच की जा रही है. अगर इसमें पुलिस कर्मी दोषी निकलेंगे तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.