शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा धरपकड़ अभियान चलाया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 90 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से अवैध शस्त्र, चाकू और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मिलकर चलाया. फिलहाल पुलिस के अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.
एसपी एस आनंद के आदेश के बाद जिले के सभी 23 थाना क्षेत्रों की 24 टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 24 घंटे के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों से 90 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है जिनके पास से 6000 रुपए से ज्यादा की नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं. इसके अलावा 8 अपराधियों के पास से तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं.पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 552 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद हुई है. साथ ही 1700 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है. शराब बनाने वाली 5 भट्टियों को भी नष्ट किया गया है. अलग-अलग मामलों में 14 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा.
सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशन में समर थाना में एक अभियान चलाया गया जिसके तहत 24 घंटे के भीतर 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अपराधियों के खिलाफ शाहजहांपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.