शाहजहांपुर: शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में सोमवार को ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी ईदगाह में हजारों लोग इकट्ठा हुए. लोगों ने खुदा के सजदे में अपना सिर झुकाया और नमाज के बाद एक-दूसरे को प्यार से गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
- शाहजहांपुर मे आज ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़ी शिद्दत से मनाया जा रहा है.
- जिले की बड़ी ईदगाह में नमाज का वक्त सुबह आठ बजे मुकर्रर किया गया था.
- सुबह से ही बच्चे, बूढ़े और जवान ईद की नमाज को अदा करने के लिए ईदगाह में इकट्ठे हुए.
- इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नामाजी जुटे.
- बकरीद के मौके पर शहर के इमाम ने सभी लोगों को ईद को नमाज अदा करवाई.
मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
ईद के नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्यार से गले लगाया और मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने ईद की नमाज के बाद सभी को ईद की मुबारकबाद दी.