ETV Bharat / state

जिला सहकारी बैंक योगी सरकार के शासनकाल में लगातार प्रगति कर रही है: सुरेश कुमार खन्ना - सहकारी बैंक की खबर

शाहजहांपुर में रविवार को जिला सहकारी बैंक का 83वां अधिवेशन मनाया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सहकारी बैंक का विकास नहीं हुआ था. लेकिन योगी की सरकार आने के बाद सहकारी बैंक ने दिन-प्रतिदिन उन्नति की है.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:35 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में रविवार को जिला सहकारी बैंक का 83वां अधिवेशन मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर योगी सरकार को बधाई दी. कैबिनेट मिनिस्टर का कहना है कि पहले की सरकारों में सहकारी बैंक का विकास नहीं हुआ था. लेकिन योगी की सरकार आने के बाद सहकारी बैंक ने दिन-प्रतिदिन उन्नति की है.

दरअसल, शाहजहांपुर के गांधी भवन में जिला सहकारी बैंक का 83वें अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के शाहजहांपुर पहुंचे जिला सहकारी बैंक ने अपने अधिवेशन में 11 प्रस्ताव पेश किए जो ध्वनि मत के साथ पास हो गए और जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर परिचर्चा की. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक योगी सरकार के शासनकाल में लगातार प्रगति कर रही है. जबकि इससे पहले की सरकारों ने सहकारी बैंक की तरफ ध्यान नहीं दिया था, जिससे वह पिछड़ी हुई थी. सहकारी बैंक की उन्नति पर कैबिनेट मिनिस्टर ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह को बधाई दी.

इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मायावती पर तंज कसा

इस मामले में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिला सहकारी बैंक का अधिवेशन मनाया गया था, जिसमें 11 प्रस्तावों को रखा गया था. सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गए हैं.

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जितने भी प्रस्ताव थे, सभी पास हो गए हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सहकारिता से संबंधित जो भी मांगें हम लोगों ने रखी थीं. उन्होंने उस पर आश्वासन दिया है. उनका यह भी कहना है कि प्राइवेट बैंक सिर्फ शो ऑफ करती हैं, लेकिन हम लोग जमीनी स्तर पर काम करते हैं.

बैंक ने सभी सचिवों को माइक्रो एटीएम मशीन दी है. इन मशीनों से वह बैंकों के साथ-साथ लोगों के घरों पर भी निकासी दे रहे हैं. इसके साथ ही सहकारी बैंक के पास मोबाइल एटीएम मशीन भी है जो ऐसे इलाकों में जहां बैंक का काम कर पाना मुश्किल है यह एटीएम मशीन जा जाकर लोगों के धन निकासी के साथ-साथ धन जमा भी करवा रही है. इसके साथ ही घर बैठे खाते भी खोलें जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: जिले में रविवार को जिला सहकारी बैंक का 83वां अधिवेशन मनाया गया, जिसमें बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर योगी सरकार को बधाई दी. कैबिनेट मिनिस्टर का कहना है कि पहले की सरकारों में सहकारी बैंक का विकास नहीं हुआ था. लेकिन योगी की सरकार आने के बाद सहकारी बैंक ने दिन-प्रतिदिन उन्नति की है.

दरअसल, शाहजहांपुर के गांधी भवन में जिला सहकारी बैंक का 83वें अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के शाहजहांपुर पहुंचे जिला सहकारी बैंक ने अपने अधिवेशन में 11 प्रस्ताव पेश किए जो ध्वनि मत के साथ पास हो गए और जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर परिचर्चा की. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक योगी सरकार के शासनकाल में लगातार प्रगति कर रही है. जबकि इससे पहले की सरकारों ने सहकारी बैंक की तरफ ध्यान नहीं दिया था, जिससे वह पिछड़ी हुई थी. सहकारी बैंक की उन्नति पर कैबिनेट मिनिस्टर ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह को बधाई दी.

इसे भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मायावती पर तंज कसा

इस मामले में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिला सहकारी बैंक का अधिवेशन मनाया गया था, जिसमें 11 प्रस्तावों को रखा गया था. सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गए हैं.

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जितने भी प्रस्ताव थे, सभी पास हो गए हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सहकारिता से संबंधित जो भी मांगें हम लोगों ने रखी थीं. उन्होंने उस पर आश्वासन दिया है. उनका यह भी कहना है कि प्राइवेट बैंक सिर्फ शो ऑफ करती हैं, लेकिन हम लोग जमीनी स्तर पर काम करते हैं.

बैंक ने सभी सचिवों को माइक्रो एटीएम मशीन दी है. इन मशीनों से वह बैंकों के साथ-साथ लोगों के घरों पर भी निकासी दे रहे हैं. इसके साथ ही सहकारी बैंक के पास मोबाइल एटीएम मशीन भी है जो ऐसे इलाकों में जहां बैंक का काम कर पाना मुश्किल है यह एटीएम मशीन जा जाकर लोगों के धन निकासी के साथ-साथ धन जमा भी करवा रही है. इसके साथ ही घर बैठे खाते भी खोलें जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.