शाहजहांपुर : शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे डाउन लाइन पर एक अज्ञात बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी जीआरपी थाने पर दी. इसके बाद जीआरपी सिपाहियों ने शव को ट्रैक से हटवाकर यातायात सुचारू कराया. जीआरपी इंस्पेक्टर ने आस-पास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें - ट्रेन के गेट पर बैठे युवक को आई नींद, गिरकर हुआ घायल
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत -
- घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज रेलवे फाटक के पास की है.
- जहां रात रेलवे फाटक पार कर रहा बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया.
- ट्रेन की चपेट में आने पर बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
- सफाई का काम करने वाले दो लोगों की मदद से बुजुर्ग के शव को डेढ़ घंटे बाद रेलवे की पटरी के ऊपर से हटाया जा सका.
- बुजुर्ग की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.