शाहजहांपुरः जिले में सुहागरात के दौरान पति के नपुंसक निकलने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता का आरोप है कि उसने जब यह बात ससुलारियों को बताई तो उसकी पिटाई कर दी गई. नवविवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
सदर बाजार क्षेत्र के एक युवक की शादी पांच जून को हुई थी. इस शादी में दुल्हन के घरवालों ने 10 लाख का दहेज भी दिया था. सुहागरात के दौरान दुल्हन को पता चला कि उसका पति नपुंसक है. उसने ननद को यह बात बताई तो आरोप है कि ससुरालियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही आरोप है कि नवविवाहिता को धमकी दी गई कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो जान से मार दी जाएगी. डर की वजह से वह चुप रही.
जब नवविवाहिता मायके पहुंची तो उसने परिजनों से इस बात का जिक्र किया. इसके बाद 16 जून को पुलिस ने पति, ससुर, ननद और देवर समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस बारे में एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है. ससुरालियों ने छल कपट करके कुछ बातों को छुपा कर शादी की है. उससे मारपीट भी की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवेचना चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप