शाहजहांपुर: कांट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का शव घर के अंदर बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. पति का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया, जबकि पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है. वहीं परिजनों की तरफ से भी आत्महत्या की तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, कांट थाना क्षेत्र के गढ़ी पूर्वी मोहल्ले में एक मकान में पति-पत्नी का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि पति फंदे पर लटका हुआ था, जबकि पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी. परिजनों की मानें तो विपिन व रेनू की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. दोनों ने आत्महत्या की है.
इसे भी पढ़ें:- वकील नितिन तिवारी की हत्या का खुलासा, आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म
परिजनों ने बताया कि विपिन की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, उसके बाद विपिन ने दूसरी शादी की. पहली पत्नी के बच्चे दादा के पास रहते हैं. यह दोनों कांट थाना क्षेत्र के एक मकान में रह रहे थे, जहां यह घटना घटित हुई है. दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि परिवार वालों की ओर से भी फांसी लगाने की तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.