शाहजहांपुर: विधायक रोशन लाल वर्मा ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस खबर के बाद रोशन लाल वर्मा के घर के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. यही नहीं उनके आवास से समर्थकों ने बीजेपी का झंडा भी उतार दिया. इसके साथ ही समर्थकों ने दावा किया कि अगर रोशन लाल वर्मा को सपा तिलहर विधानसभा से टिकट देती है तो उनकी बहुत बड़ी जीत होगी.
दरअसल, मंगलवार को शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा से मौजूदा भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने रोशनलाल वर्मा का अचानक बीजेपी से मोह भंग हो गया और वे समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिये. समर्थकों ने रोशन लाल वर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. समर्थकों का कहना है कि सपा का टिकट मिलने के बाद रोशन लाल वर्मा तिलहर विधानसभा से बहुत बड़ी जीत हासिल करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः BJP विधायक रोशन लाल वर्मा और तहसीलदार के बीच नोकझोंक, MLA के दखल के बाद बना किसान का केसीसी कार्ड
गौरतलब है कि रोशन लाल वर्मा 2007 से 2017 तक बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे हैं. इसके बाद 2017 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा था और तिलहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ-साथ उन्होंने भी भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. उनके समर्थकों का कहना है कि विधायक के फैसले का वे स्वागत करते हैं और इलाके की जनता उनके साथ खड़ी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप