शाहजहांपुर: जिले में साइबर क्राइम सेल और पुलिस ने साइबर ठगों के शातिर गैंग का बड़ा खुलासा किया है. पकड़ा गया गैंग लोगों के अंगूठे का डिजिटल क्लोन बनाकर खातों से पैसे निकालता था. पुलिस ने पकड़े गए पांच साइबर ठगों के पास से लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, फिंगरप्रिंट रीडर, समेत फर्जी दस्तावेज बरामद किए है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस साइबर क्राइम सेल को शिकायत मिली थी कि रामनाथ नाम के किसान के खाते से लगातार 40 हजार रुपए निकल गए. साइबर क्राइम सेल और कांट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर पांच शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए साइबर ठग आधार सिस्टम से लोगों का पैसा खाते से निकालते थे.
इस दौरान वो फिंगरप्रिंट रीडर के जरिए अपने मोबाइल में ग्रामीणों के अंगूठे का निशान सेव कर लेते थे. इसके बाद अंगूठे का डिजिटल क्लोन बनाकर भोले-भाले ग्रामीणों के खाते से पैसा निकाल लेते थे. इसके लिए वह फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे. ये साइबर ठग गैंग अब तक अलग-अलग खातों से लाखों रुपए निकाल चुका था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए साइबर ठग के पास से लैपटॉप, एक्टिवेटेड सिम, फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉक्यूमेंट स्कैनर, फिंगरप्रिंट रीडर सहित तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए है. पुलिस ने सभी ठगों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढे़ं: साइबर ठगों ने रिटायर्ड दारोगा को बनाया निशाना, दो गिरफ्तार