शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा के माता-पिता को लेकर दिल्ली पुलिस रवाना हो गई है. दरअसल छात्रा कल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई थी. यहां उसने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए दिल्ली पुलिस को कहा कि पीड़िता को उसके माता-पिता से मिलाया जाए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस शनिवार को शाहजहांपुर पहुंची. यहां से दिल्ली पुलिस छात्रा के माता-पिता और भाई बहन को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है, उनको न्याय मिलेगा. न्याय की आस में ही वे दिल्ली जा रहे हैं. उन्हें बेटी से मिलने की बहुत खुशी है.