शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले के एक परिवार को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दबंग दलित परिवार को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट रहे हैं. आरोप यह भी है कि इसके बाद दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, आगजनी के मामले की पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, यह घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी के आटाखुर्द गांव की है. यहां के रहने वाले मुनीम के खेत से गांव के ही उत्तम कुमार, आदित्य कुमार, शैलेंद्र और गोविंद एक रास्ता निकाल रहे थे. जब मुनिम ने इसका विरोध किया तो लगभग एक दर्जन लोगों ने मुनीम के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दबंग लाठी-डंडों से लैस होकर पूरे परिवार को बूरी तरह से पीट रहे हैं. इस घटना में 3 महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने घर में आग लगा दी. वायरल वीडियो 23 नवंबर 2021 का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन दबंगों खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, पुलिस आगजनी की बात को सिरे से नकार रही है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 50 साल में रायबरेली के 5 लाख परिवारों को नहीं मिल सका शौचालय
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना था कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक आगजनी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन पीड़ित पक्ष ने आगजनी से संबंधित कोई तहरीर नहीं दी है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप