ETV Bharat / state

छात्रों ने सहपाठी को अगवा कर बेल्ट से पीटा, सिर पर फोड़ा बोतल - शाहजहांपुर में 12वीं के छात्र की पिटाई

शाहजहांपुर के नामचीन स्कूल में 12वीं के एक छात्र की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 12 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

Shahjahanpur News
Shahjahanpur News
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 10:44 PM IST


शाहजहांपुर: जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 12वीं कक्षा के छात्रों के एक गुट ने अपने ही क्लास के एक छात्र को अगवा कर लिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के नामचीन तक्षशिला पब्लिक स्कूल का है. 12वीं क्लास के पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त को स्कूल के ही कुछ छात्रों से उसका विवाद हो गया था. इसके बाद वह शहर के एक होटल में खाना खाने गया था. इसी दौरान स्कूल में विवाद करने वाला छात्र अपने 11 दोस्तों को लेकर वहां पहुंच गया. इसके बाद उसे एक स्कूटी पर जबरन बैठाकर पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसकी बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की. आरोपी छात्रों ने उसे सिर पर शराब की बोतल को भी फोड़ा. इसके अलावा उसके कपड़े उतरवाकर भी पिटाई की. इस दौरान कुछ छात्र उसकी पिटाई का वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिया. किसी तरह वह घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनो को दी. इसी दौरान आरोपी छात्रों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

शाहजहांपुर एसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि एक स्कूली छात्र का पिटाई का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र की पिटाई करने वाले छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


शाहजहांपुर: जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 12वीं कक्षा के छात्रों के एक गुट ने अपने ही क्लास के एक छात्र को अगवा कर लिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के नामचीन तक्षशिला पब्लिक स्कूल का है. 12वीं क्लास के पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त को स्कूल के ही कुछ छात्रों से उसका विवाद हो गया था. इसके बाद वह शहर के एक होटल में खाना खाने गया था. इसी दौरान स्कूल में विवाद करने वाला छात्र अपने 11 दोस्तों को लेकर वहां पहुंच गया. इसके बाद उसे एक स्कूटी पर जबरन बैठाकर पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसकी बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की. आरोपी छात्रों ने उसे सिर पर शराब की बोतल को भी फोड़ा. इसके अलावा उसके कपड़े उतरवाकर भी पिटाई की. इस दौरान कुछ छात्र उसकी पिटाई का वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिया. किसी तरह वह घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनो को दी. इसी दौरान आरोपी छात्रों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

शाहजहांपुर एसपी अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि एक स्कूली छात्र का पिटाई का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र की पिटाई करने वाले छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के साथ पति-ससुर ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर दी सजा


यह भी पढ़ें- Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Last Updated : Aug 18, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.