मेरठ : प्रेम प्रसंग के बाद शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. युवती की शिकायत पर समाज के लोगों ने किसी तरह दोनों का निकाह करा दिया. इसके बाद युवती शाम को ससुराल पहुंची तो पति के परिजनों ने उसे घर में रखने से इनकार दिया. इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. युवती सुबह अपने मायके पहुंची, तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया.
मामला मेरठ के जमनानगर थाना लोहियानगर क्षेत्र का है. क्षेत्र की रहने वाली युवती की मुलाकात दो साल पहले शब्बू पुत्र पप्पू निवासी गुलजार मस्जिद के जमनानगर थाना लोहिया नगर से हुई थी. शब्बू ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शब्बू से शादी के लिए कहा तो शब्बू ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने किसी से भी बात कहने के एवज में जान से मारने की धमकी दी. हालांकि जब समाज के लोगों को बात पता चली तो लोगों ने समझा-बुझाकर युवती का निकाह शब्बू से करा दिया.
आरोप है कि निकाह के बाद युवती ससुराल पहुंची तो उसके ससुर पप्पू, ननद नाजरीन, खाला सास राबिया और पति शब्बू ने प्रताड़ित किया. गंदी-गंदी गालियां दीं और दहेज में मोटर साइकिल व दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इस दौरान पति शब्बू ने युवती को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता रोते बिलखते अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवारवालों को दी. इसके बाद परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर इसकी शिकायत पुलिस से की.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि युवती को उसके पति ने तीन बार तलाक बोल कर घर से बाहर निकाल दिया है. थाना लोहियानगर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.