शाहजहांपुर: जिले में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को कोरोना संक्रमण हो गया है. उन्हें L1 सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही नगर निगम परिसर को सील कर दिया गया है. इसके अलावा नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया.
कोरोना वायरस व अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वार्डवार पर्यवेक्षण का दायित्व दिया है. उनके द्वारा सुबह से ही सफाई कर्मचारियों के साथ अपने आवंटित मोहल्लों की सफाई करायी गयी.
इसके अतिरिक्त सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य दलेलगंज, ख्वाजा फिरोज, फत्तेपुर रेती, तारीन गाड़ीपुरा, रेती, कचहरी, सुभाष नगर कॉलोनी, अशोक बिहार कॉलोनी, दिलाजाक, आर्यनगर, रामनगर, बाबूजई, गौहरपुरा, मोहम्मदजई, रैन बसेरा, बीएस. पब्लिक स्कूल, पॉलिटेक्निक, कटियाटेला, मामूड़ी, महमंद हददफ, तारीन बहादुरगंज, कालेज, जिला अस्पताल आदि में कराया गया.