शाहजहांपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की महासचिव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. सूची में 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवा शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी ने शाहजहांपुर जिले की शहर विधानसभा से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे को प्रत्याशी बनाया है. शहर विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके और मिठाई बांटकर खुशी मनाई.
लिस्ट जारी होने के बाद शाहजहांपुर जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित हो गया है. इन सीटों पर शहर विधानसभा सीट से पूनम पांडे, जलालाबाद सीट से गुरमीत सिंह, तिलहर सीट से रजनीश गुप्ता, पुवायां सीट से अनुज कुमारी और ददरौल सीट से तनवीर सफदर को प्रत्याशी बनाया गया है.
सीएम योगी की जनसभा में जबरन घुरने के बाद चर्चा में आयीं थी पूनम पांडे
शाहजहांपुर जिले की शहर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी पूनम पांडे आशा कार्यकर्ता हैं. पूनम पांडे 8 नवंबर 2021 को अपनी समस्याओं का न्याय मांगने के लिए सीएम की जनसभा में जबरन घुस गयीं थीं. जनसभा में जबरन घुसने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद पूनम पांडे चर्चा में आयीं थीं. बाद में वह कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से मिलीं और उनसे उत्पीड़न की शिकायत की.
पूनम पांडे से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था. वहीं अब कांंग्रेस ने पूनम को प्रत्याशी बनाया है. पूनम पांडे को इस बात की काफी खुशी है, पूनम का कहना है कि वह प्रियंका गांधी के भरोसे पर खरा उतरेंगी. प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूनम पांडे ने कहा कि वह प्रियंका गांधी का नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' को चितार्थ करेंगी. पूनम पांडे को भरोसा है कि वह कांग्रेस पार्टी के बैनर तले जीत हांसिल करेंगी.
इसे पढ़ें- UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची...