शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में न्यूनतम मजदूरी और श्रम कानूनों में संशोधन पर जोर दिया गया.
शाहजहांपुर में सीटू सम्मेलन का किया गया आयोजन देश के प्रमुख श्रमिक संगठन निजीकरण और न्यूनतम वेतन को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी के चलते यूपी के शाहजहांपुर में एक मैरिज लॉन में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत की. इस मौके पर श्रमिकों के कानून में संशोधन करना और श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दिए जाने की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई.देश में सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये महीना दिया जाए. साथ ही श्रमिकों के लिए जो कानून बना है, उसमें संशोधन किया जाए.
प्रेमनाथ राय, प्रदेश अध्यक्ष