शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब सभी जिलों में प्रदेश सरकार के मंत्री जनसुनवाई करेंगे. यानी कि सरकार अब खुद लोगों तक पहुंचेगी. इसी के चलते कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर में जनसुनवाई की. यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के सख्त आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने विकास विकासखंड के अधिकारियों, बीडीसी मेंबर और ग्राम सचिव के साथ एक अहम बैठक की.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक हर हालत में पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में स्वच्छता, कूड़ा, जल निकासी का प्रबंधन किया जाएगा और पेंशन की सभी सुविधाएं लाभार्थियों तक पहुंचेगी. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों और बीडीसी मेंबर से योजनाओं में सहयोग करने की अपील की. साथ ही ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही करने वाले किसी भी अफसर या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ेंः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को याद आई विश्विद्यालय की चाय, कैसे दूध की जगह बढ़ता जाता था पानी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप