शाहजहांपुर : प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर और शाहजहांपुर से विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र शाहजहांपुर विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया. सुरेश कुमार खन्ना 1989 से लगातार 8 बार शाहजहांपुर से बीजेपी के विधायक हैं. नौवीं बार बीजेपी से एक बार फिर उन्होंने पर्चा दाखिल किया है. सुरेश खन्ना के साथ कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद प्रस्तावक के रूप में नामांकन कराने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में 4 लाख युवाओं को दी गई नौकरियां: सुरेश खन्ना
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पार्टी फ्री बिजली देने के नाम पर झूठ बोल रही है. वे लोग क्या फ्री बिजली देने की बात करेंगे, जब समाजवादी पार्टी की सरकार में उन लोगों ने अपनी पैदा हुई बेटी का नाम बिजली रख लिया था. सामाजवादी पार्टी की फ्री बिजली पर उन्होंने 70 जिलों को अंधेरे में रखा था.'
कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और महागठबंधन कुछ नहीं कर पायेगा. जितने भी यह चुटुर-पुटुर घूम रहे हैं और बीजेपी का आलोचना कर रहे हैं, वह समझ ले कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. सभी ब्राह्मण वोट भारतीय जनता पार्टी के साथ था, है और रहेगा. ब्राह्मण वोट भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ दिखेगा.
वहीं, कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने कहा कि जनता मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती हैं. इस बार लोग विकास के नाम पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे. उनका यह भी कहना है कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मण बीजेपी के साथ हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप