शाहजहांपुर: जनपद में सोमवार को बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने पूजा अर्चना कर गांव में पुल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. 11 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाला यह पुल एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस पुल के बन जाने से लगभग ढाई सौ गांवों के लोग सीधे नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे. गांव में पुल के निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए.
विधायक ने किया पुल का उद्घाटन-
- जनपद में पुल के निर्माण का उद्घाटन बीजेपी विधायक द्वारा किया गया.
- वर्ष 2008 में भारी बाढ़ के चलते लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पानी के बहाव में बह गई थी.
- जिसकी वजह पिछले 11 सालों से लगभग 500 गांव प्रभावित हो रहे थे.
- योगी सरकार ने 181 मीटर लंबे, 11 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत वाले पुल के लिए बजट जारी कर दिया था.
- बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने हवन-पूजन और नारियल फोड़ कर पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत की.
- पुल के बन जाने से लगभग ढाई सौ गांवों के लोग सीधे नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - जालौन: सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन
पुल का निर्माण मार्च 2021 तक पूरा होना है, लेकिन हम एक साल में ही पुल का निर्माण कार्य पूरा कर देंगे. इस पुल के बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
-विजेंद्र कुमार मौर्या, अधीक्षण अभियंता, सेतु निगम