शाहजहांपुर: तिलहर से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपनी विधानसभा के लोगों के इलाज के लिए खास इंतजाम किया है. उन्होंने अपने निजी खर्चे से दियोरिया गांव में मेडिकल कैंप लगवाया है, जहां सैकड़ों बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाइयां बांटी जा रही है. खास बात यह है कि बीजेपी विधायक ने अपने खर्चे पर निजी डॉक्टर भी तैनात किए हैं.
दूसरे जिलों से मंगवाई दवाइयां
बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने दूसरे जिलों से दवाइयां खरीद कर मंगवाई है, क्योंकि जिले के मेडिकल स्टोर और अस्पतालों से कोरोना में इस्तेमाल होने वाली जरूरी दवाइयां खत्म हो चुकी हैं. उन्होंने दवाइयों के किट बनवा कर तैयार की है, जिसे गांव में कैंप लगाकर बीमार लोगों को बांटा जा रहा है. विधायक के द्वारा निजी मेडिकल कैंप लगवाने के बाद सरकारी टीम भी लोगों की कोरोना वायरस की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 15 मिनट में हुई अनोखी शादी, गिफ्ट में मिली रामायण
जरूर कराएं कोरोना की जांच
बीजेपी विधायक ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की सर्दी, जुखाम, बुखार या खांसी होने पर दवाई जरूर लें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. विधायक का कहना है कि उनकी विधानसभा में बीमार लोगों के लिए दवाई की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने लोगों से कोरोना जांच करवाने की भी अपील की है.