ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में रेलवे कर्मचारियों की पिटाई, वीडियो वायरल - नार्दन रेलवे मेंस यूनियन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रेलवे लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों और इंजीनियर पर दबंगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट.
रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:26 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रेलवे लाइन पर काम कर रहे रेल कर्मचारियों और इंजीनियर पर हमला बोल दिया. दबंगों ने रेल कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में रेलवे यूनियन ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

घटना जिले की रेलवे लाइन स्थित तिलहर क्षेत्र के बहादुरपुर हाल्ट की है. दरअसल, स्थल पर रेलवे कर्मचारी लाइन की मरम्मत का काम रेलवे इंजीनियर की देखरेख में कर रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के नीचे से निकलने की कोशिश की, जिस पर रेलवे कर्मचारियों ने ग्रामीणों को निकलने से मना किया. इसको लेकर ग्रामीण गाली-गलौज करने लगे और बात काफी बढ़ गई, जिसके बाद ग्रामीण दबंगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और रेलवे कर्मचारियों व इंजीनियर पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, नहीं तो रेलवे कर्मचारी संगठन विरोध में उतरेंगे. वहीं इस मामले में तिलहर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ 147, 323, 504, 427 मामला दर्ज किया है, जिसमें 5 लोग नामजद जबकि 12 अज्ञात हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शाहजहांपुर: जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रेलवे लाइन पर काम कर रहे रेल कर्मचारियों और इंजीनियर पर हमला बोल दिया. दबंगों ने रेल कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में रेलवे यूनियन ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

घटना जिले की रेलवे लाइन स्थित तिलहर क्षेत्र के बहादुरपुर हाल्ट की है. दरअसल, स्थल पर रेलवे कर्मचारी लाइन की मरम्मत का काम रेलवे इंजीनियर की देखरेख में कर रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के नीचे से निकलने की कोशिश की, जिस पर रेलवे कर्मचारियों ने ग्रामीणों को निकलने से मना किया. इसको लेकर ग्रामीण गाली-गलौज करने लगे और बात काफी बढ़ गई, जिसके बाद ग्रामीण दबंगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और रेलवे कर्मचारियों व इंजीनियर पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, नहीं तो रेलवे कर्मचारी संगठन विरोध में उतरेंगे. वहीं इस मामले में तिलहर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ 147, 323, 504, 427 मामला दर्ज किया है, जिसमें 5 लोग नामजद जबकि 12 अज्ञात हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.