शाहजहांपुर: जिले के गांधी भवन सभागार में आशा वर्कर का एक खास सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों आशा वर्कर्स शामलि शामिल हुईं. सम्मेलन के दौरान अधिकारियों ने आशा वर्कर्स को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
आशा सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर और जिला अधिकारी शामिल मौजूद रहें. इस दौरान जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों को उनके कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों को जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए. विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के गुर सिखाये गए.
आशा वर्करों का सम्मेलन किया गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ ठीक ढंग से लोगों को मिले इसके लिए आशा वर्कर को मार्ग दर्शन दिया गया है.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी