शाहजहांपुर : ईंट भट्टे पर काम करने के लिए इलाके से70 मजदूर नेपाल गए थे. ये सभी मजदूर लौटकर नहीं आ पाए हैं. परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि सभी मजदूरों को उनके मालिक ने नेपाल में बंधक बना लिया है.परिजनों ने मजदूरों को ले जाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मजदूरों को मुक्त कराने की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला खुदागंज थाना क्षेत्र के इलाके का है, जहां लगभग 70 मजदूरों को टिंकू नाम के ठेकेदार ने अपने साथ लखीमपुर खीरी ले जाने की बात कह कर उन्हें नेपाल में एक ईंट भट्टे पर बंधक बनाने का आरोप है. सभी मजदूरों को नेपाल के बेल भुंडी जिले के न्यू राप्ती ईंट भट्टा पर काम कराने के लिए ले जाया गया था, लेकिन मजदूरों को नेपाल में छोड़ने के बाद ठेकेदार वापस लौट आया.
ईंट भट्टे पर बंधक बनाए जाने बंधक बनाए गए मजदूर अपने परिवार वालों को किसी तरह से फोन पर उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मजदूरों को जबरन ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर उन से काम कराया जा रहा है. परिजनों की मांग है कि उनके परिवार के लोगों को जल्द ही रिहा कराया जाए. फिलहाल पुलिस इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.