शाहजहांपुर: प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने को लेकर अपनी जिंदगी को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं. शाहजहांपुर के रोजा रेलवे स्टेशन से गुजर रही नॉन स्टॉप ट्रेन से जा रहे 5 मजदूर रेलवे प्लेटफॉर्म पर कूद गए. स्टेशन पर कूदे पांचों मजदूर बाल-बाल बच गए. फिलहाल, पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में लेकर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है, जहां उनकी जांच की जा रही है.
घटना रोजा रेलवे स्टेशन की है. ये ट्रेन मजदूरों को लेकर अमृतसर से गोंडा जा रही थी. चलती ट्रेन से 5 मजदूर एक-एक करके रेलवे स्टेशन पर कूद पड़े. गनीमत रही कि पांचों मजदूर बाल-बाल बच गये. मजदूरों के रेलवे स्टेशन पर कूदते ही जीआरपी में हड़कंप मच गया. जीआरपी ने सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया.
सभी मजदूर शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ट्रेन नॉनस्टॉप थी इसलिए शाहजहांपुर में नहीं रुकी. इस कारण पांचों मजदूर चलती ट्रेन से कूद गए. फिलहाल, सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है, जहां उनकी जांच की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद शाहजहांपुर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अपील की है कि कोई भी मजदूर अपनी जिंदगी खतरे में न डाले. अगर उन्हें कोई मदद चाहिए तो वे जिला प्रशासन से अपील करें, उनकी मदद की जाएगी.