प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रयागराज में मौजूद हैं. उन्होंने गुरुवार की रात संतों के साथ भोजन किया और शुक्रवार की सुबह कुंभ वाणी एफएम चैनल की शुरुआत की.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन… pic.twitter.com/kRdtykFzvB
चैनल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के सांस्कृतिक वैभव को इस चैनल के माध्यम पर विश्व पटल पर प्रसारित किया जा सकेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चैनल की शुरुआत की. इसी के साथ इस चैनल से कुंभ को लेकर के कई कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू हो गया है. इस चैनल के लिए हाई फ्रीक्वेंसी वाले टॉवर भी लगाए गए हैं. इस पर रेडियो और दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण होगा.
जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो, वह महाकुम्भ का 'दर्शन' करे... pic.twitter.com/WriVZeFl6f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसार भारती की कुंभ वाणी (FM 103.5MHz) दूरदराज के गांव-गांव तक महाकुंभ 2025 का आंखों देखा हाल जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. इससे अपार जनमानस महाकुंभ के साथ जुड़ेंगे.
प्रयागराज में आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ https://t.co/uSEWZYyi1g
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
तीन सभाओं के जरिए होंगे विभिन्न कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण : आकाशवाणी के केंद्र निदेशक अतीश श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी की तीन सभाएं होंगी. प्रातः कालीन सभा से कुंभ रेडियो की शुरुआत होगी. इसके बाद मध्यकालीन और शांतिकालीन सभाओं के जरिए कुंभ के कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इसमें प्रमुख संतों के साक्षात्कार धर्म सम्मेलनों का प्रसारण होगा. मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा स्नान का आंखों देखा हाल भी प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा शेष बचे छावनी प्रवेश, अखाड़ों के अमृत स्नान का भी सजीव प्रसारण किया जाएगा.
आज तीर्थराज प्रयाग में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'माँ की रसोई' का उद्घाटन किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
माँ अन्नपूर्णा की कृपा सभी पर बनी रहे। pic.twitter.com/W3gaWpSj6l
कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया: इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. कमला बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री हेमवंती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं और 1977 में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद बनी थीं. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद संसदीय सीट से पूर्व सांसद रह चुकी हैं और यूपी सरकार की पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भी रही हैं.
एसआरएन में मां की रसोई का सीएम ने किया उद्घाटन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का उद्घाटन किया. रसोई का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि नंदी सेवा संस्थान का यह उत्कृष्ट प्रयास है. इस रसोई से दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों और तीमारदारों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलेगा. मानवता के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह सर्वोत्तम प्रयास है.