ETV Bharat / state

पार्सल ठेकेदार की हत्या का आरोपी कुली पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - BAREILLY CRIME NEWS

बरेली पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद किया. मामले की जांच में जुटी.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 12:54 PM IST

बरेली: जिले के सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस अड्डे पर 11 फरवरी 2025 को एक कुली ने बुकिंग काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी और फरार हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बड़े भाई अनुज पांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि ठेकेदार अतुल का इलाज चल रहा है.

बुधवार देर रात बारादरी पुलिस ने पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी बरामद किया है.


थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एसआई रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल असलम की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी नौबत यादव को गिरफ्तार किया. इस हत्याकांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हें, इसरार और सुनील कश्यप की तलाश की जा रही है.


उन्होंने बताया कि मृतक अनुज पांडेय और उसके भाई अतुल पांडेय ने बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदारी शुरू की थी, जिससे कुलियों के साथ उनका विवाद चल रहा था. कुली 50 रुपये प्रति पार्सल की मांग कर रहे थे, जबकि अनुज और अतुल 20 रुपये प्रति पार्सल देने को तैयार थे. इसी विवाद के चलते कुलियों ने कई बार झगड़ा किया और धमकी दी थी. मंगलवार शाम कुलियों ने अनुज और अतुल पर फायरिंग कर दी, जिसमें घायल अनुज पाण्डेय की मौत हो गई.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की कल रात हत्या का मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बरेली में किशोरी से गैंगरेप ; पिता ने दी परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी

यह भी पढ़ें: बरेली के देवरनियां में चल रहा अवैध खनन‌ का खुला खेल, 8 गिरफ्तार

बरेली: जिले के सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस अड्डे पर 11 फरवरी 2025 को एक कुली ने बुकिंग काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी और फरार हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बड़े भाई अनुज पांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि ठेकेदार अतुल का इलाज चल रहा है.

बुधवार देर रात बारादरी पुलिस ने पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी बरामद किया है.


थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एसआई रोहित शर्मा और हेड कांस्टेबल असलम की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी नौबत यादव को गिरफ्तार किया. इस हत्याकांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हें, इसरार और सुनील कश्यप की तलाश की जा रही है.


उन्होंने बताया कि मृतक अनुज पांडेय और उसके भाई अतुल पांडेय ने बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदारी शुरू की थी, जिससे कुलियों के साथ उनका विवाद चल रहा था. कुली 50 रुपये प्रति पार्सल की मांग कर रहे थे, जबकि अनुज और अतुल 20 रुपये प्रति पार्सल देने को तैयार थे. इसी विवाद के चलते कुलियों ने कई बार झगड़ा किया और धमकी दी थी. मंगलवार शाम कुलियों ने अनुज और अतुल पर फायरिंग कर दी, जिसमें घायल अनुज पाण्डेय की मौत हो गई.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की कल रात हत्या का मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बरेली में किशोरी से गैंगरेप ; पिता ने दी परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी

यह भी पढ़ें: बरेली के देवरनियां में चल रहा अवैध खनन‌ का खुला खेल, 8 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.