शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां एक बैंक अधिकारी समेत 43 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. जिले में दो कलेक्ट्रेट कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है, जिसे 24 घंटे बाद खोला जाएगा.
इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 405 हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि 161 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. 43 संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है.
दरअसल, जिले में सोमवार को टाउन हॉल स्थित एक बैंक के अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बैंक अधिकारी ने 17 जुलाई को अपनी कोरोना वायरस की जांच कराई थी, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही 42 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट भी देर रात पॉजिटिव आई है. इसमें कलेक्ट्रेट के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके बाद आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया. बुधवार को 24 घन्टे बाद कलेक्ट्रेट परिसर पुनः खोला जाएगा.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. 2 दिन पहले जिले में 77 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं सोमवार रात को आई रिपोर्ट में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 405 हो गई है. इनमे एक्टिव मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि 161 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.