शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. रविवार को जिले में 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,573 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पॉजिटिव आए मरीजों में एक ही परिवार के सात लोग समेत पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जिले में 250 सैंपल की जांच के बाद 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन 41 मरीजों में पुवायां तहसील क्षेत्र के मोहल्ला कमल बाग में एक ही परिवार के सात लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो भाई व उनकी पत्नियां भी शामिल हैं. सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
वहीं तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दंपति समेत तीन लोग की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. कलान क्षेत्र के मोहल्ला रजवाड़ा में एक महिला समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बंडा थाने में तैनात चौकीदार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए अब बंडा थाने के सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की कोरोना की जांच कराई जाएगी.
बता दें कि शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस समय कोरोना संक्रमित हैं और मेडिकल कॉलेज के L2 अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं और गली मोहल्लों में रेंडम सैंपल भी कलेक्ट किए जा रहे हैं. प्रभारी सूचना निदेशक राकेश कुमार नेे बताया कि जिले में 41 कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,573 हो गई है. इसमें 641 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इलाज के दौरान 13 लोगों की मौत हुई है.