ETV Bharat / state

भदोही: नहीं आया दूल्हा, लड़की वाले करते रहे इंतजार - दूल्हा प्रेमिका संग फरार

यूपी के भदोही में बुधवार को शादी के दिन दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ चला गया. दरअसल जिस युवक की बारात जाने वाली थी, उस युवक का पहले से ही गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

groom escaped along with fiancee
शादी के दिन दूल्हा फरार
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:05 PM IST

भदोही: जिले की पुलिस चौकी असनाव इलाके की घटना है. रमेश हरिजन की शादी जिला मुख्यालय के करीब सरपतहां गांव में एक युवती के साथ तय थी. शादी की बुधवार को थी. बुधवार को सुबह 10 बजे बारात लड़की पक्ष के घर जाने वाली थी. इधर लड़की पक्ष भी बारातियों की आवभगत और शादी की तैयारी पूरी कर इंतजार कर रहे थे. जिस युवक की बारात जाने वाली थी, उस युवक का पहले से ही गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शादी के दिन दूल्हा चला गया
प्रेमिका को जब शादी की जानकारी हुई तो उसने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया. इधर बुधवार को सुबह परिवार के लोग शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी बीच युवक घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ चला गया. काफी देर बाद जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पर नहीं पहुंची.

इधर बारात न आने पर लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को फोन किया. इस पर उन्हें सारे मामले की जानकारी हुई. इस बात को लेकर जहां एक बड़ा बखेड़ा पैदा होता कि इसके पहले की दूल्हे के बड़े भाई राजेश ने अपने पुत्र सचिन की शादी का प्रस्ताव लड़की पक्ष के लोगों के बीच रखा. लड़की पक्ष के लोग शादी करने को राजी हो गए.

भतीजा शादी के लिए हुआ तैयार
बारात निकलने के पहले ही दूल्हे के साथ गई युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद ज्ञानपुर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस लड़के के भाई रमेश को पूछताछ के लिए थाने पर लेकर आई. पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़के के भाई रमेश को छोड़ दिया, क्योंकि उसका भतीजा सचिन युवती संग विवाह करने के लिए तैयार हो गया.

भदोही: जिले की पुलिस चौकी असनाव इलाके की घटना है. रमेश हरिजन की शादी जिला मुख्यालय के करीब सरपतहां गांव में एक युवती के साथ तय थी. शादी की बुधवार को थी. बुधवार को सुबह 10 बजे बारात लड़की पक्ष के घर जाने वाली थी. इधर लड़की पक्ष भी बारातियों की आवभगत और शादी की तैयारी पूरी कर इंतजार कर रहे थे. जिस युवक की बारात जाने वाली थी, उस युवक का पहले से ही गांव की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शादी के दिन दूल्हा चला गया
प्रेमिका को जब शादी की जानकारी हुई तो उसने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया. इधर बुधवार को सुबह परिवार के लोग शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी बीच युवक घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ चला गया. काफी देर बाद जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पर नहीं पहुंची.

इधर बारात न आने पर लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को फोन किया. इस पर उन्हें सारे मामले की जानकारी हुई. इस बात को लेकर जहां एक बड़ा बखेड़ा पैदा होता कि इसके पहले की दूल्हे के बड़े भाई राजेश ने अपने पुत्र सचिन की शादी का प्रस्ताव लड़की पक्ष के लोगों के बीच रखा. लड़की पक्ष के लोग शादी करने को राजी हो गए.

भतीजा शादी के लिए हुआ तैयार
बारात निकलने के पहले ही दूल्हे के साथ गई युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद ज्ञानपुर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस लड़के के भाई रमेश को पूछताछ के लिए थाने पर लेकर आई. पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़के के भाई रमेश को छोड़ दिया, क्योंकि उसका भतीजा सचिन युवती संग विवाह करने के लिए तैयार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.