भदोही : क्राइम ब्रांच और औराई पुलिस ने कटका स्टेशन के पास तीन अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 36 किलो गांजा और एक चाकू भी बरामद हुआ. इन आरोपियों के ऊपर पहले से भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. ये तीनों अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं.
क्या है मामला
- पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जिले में गांजा स्पलाई करते थे.
- कटका रेलवे स्टेशन के पास गांजा ले जाते हुए उनको पकड़ा गया.
- ये लोग छत्तीसगढ़ और उड़ीसा जाकर अवैध गांजा खरीदते थे.
- उसे ट्राली बैग या स्पोर्ट्स बैग में भरकर उसके ऊपर परफ्यूम मारकर उसे यूपी ले आते थे.
- यूपी में लाकर 5000 रुपये प्रति किलो के दाम पर तस्करी करते थे.
- अभियुक्त सुनील चौहान पर पहले भी कई सारे अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अभी तक इनके मुख्य सरगना का पता नहीं चला है. ये अलग-अलग ग्रुप में काम करते हैं. पुलिस उनपर नजर बनाए हुई है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-राजेश, एसपी