ETV Bharat / state

55 लाख की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू

भदोही में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग (inter state liquor smuggling gang) के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इन तस्करों के पास से लगभग 55 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

etv bharat
भदोही में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के तीन सदस्य 55 लाख रुपये की शराब के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:32 PM IST

भदोहीः जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्करों को शुक्रवार को एक ट्रक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक में कई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये के करीब है.

इस पूरे मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने गोपीगंज थाने (gopiganj police station) में बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार सहित कई प्रदेशों में सह गैंग सक्रिय रहता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के रास्ते से हो रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते तीन लोगों को पकड़ा गया है.

गोपीगंज पुलिस टीम ने गुरुवार की रात कठौता ओवर ब्रिज पश्चिम छोर से अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए. पुलिस ने उनके कब्जे से 607 पेटी (5429,88 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ के दौरान शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि मोटर मालिक अभय सिंह इस ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब लदवाकर मुरादाबाद तक लाये थे. इसके बाद वहां से अवैध शराब को बिहार ले जाने के लिये दिया था. ट्रक मालिक द्वारा अवैध शराब को बराबर भेजा जाता है.

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मालखान सिंह पैसे का लेन-देन करता है. ट्रक मालिक अभय सिंह चालक के साथ काम कर रहे अमरीश मौर्य व गजेन्द्र मौर्य को वितरित करता है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी का संगठित गिरोह है जो ट्रक का नंबर बदल-बदल कर तस्करी करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मलखान सिंह, अमरीश मौर्य व गजेन्द्र मौर्य निवासी रुस्तमपुर खास थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें-रायबरेली से गायब दोनों नाबालिग छात्राएं मुरादाबाद से बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग सरगना मलखान सिंह के विरुद्ध थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद अंतर्गत मुअसं 561/20 धारा 30 भादवि पंजीकृत है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-बाहुबली मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी समेत तीन लोगों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

भदोहीः जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्करों को शुक्रवार को एक ट्रक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक में कई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये के करीब है.

इस पूरे मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने गोपीगंज थाने (gopiganj police station) में बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार सहित कई प्रदेशों में सह गैंग सक्रिय रहता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के रास्ते से हो रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते तीन लोगों को पकड़ा गया है.

गोपीगंज पुलिस टीम ने गुरुवार की रात कठौता ओवर ब्रिज पश्चिम छोर से अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए. पुलिस ने उनके कब्जे से 607 पेटी (5429,88 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ के दौरान शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि मोटर मालिक अभय सिंह इस ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब लदवाकर मुरादाबाद तक लाये थे. इसके बाद वहां से अवैध शराब को बिहार ले जाने के लिये दिया था. ट्रक मालिक द्वारा अवैध शराब को बराबर भेजा जाता है.

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मालखान सिंह पैसे का लेन-देन करता है. ट्रक मालिक अभय सिंह चालक के साथ काम कर रहे अमरीश मौर्य व गजेन्द्र मौर्य को वितरित करता है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी का संगठित गिरोह है जो ट्रक का नंबर बदल-बदल कर तस्करी करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मलखान सिंह, अमरीश मौर्य व गजेन्द्र मौर्य निवासी रुस्तमपुर खास थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें-रायबरेली से गायब दोनों नाबालिग छात्राएं मुरादाबाद से बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग सरगना मलखान सिंह के विरुद्ध थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद अंतर्गत मुअसं 561/20 धारा 30 भादवि पंजीकृत है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-बाहुबली मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी समेत तीन लोगों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.