भदोही : जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच में असलहे के बल पर 2 बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद यहां लूट का प्रयास किया. हालांकि बैंक कर्मचारियों और पुलिस की सूझबूझ से दोनों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. दोनों की पहचान राज कुमार और मनोज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जिस समय बदमाश बैंक में घुसे, उस समय बैंक में 9 लाख कैश मौजूद थी.
महाराजगंज बाजार स्थित भारत फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में दो बदमाश घुस आए. उन्होंने ब्रांच के मैनेजर के सिर पर तमंचा सटा दिया और कैशियर के पास ले गए. कैशियर के पास मौजूद 40 हजार छीनकर अपने बैग में रख लिया. जबरन मुख्य लॉकर की चाबी लेकर उसको खोलने पहुंच गए. इसी दौरान बैंक का एक कर्मचारी बाहर भागा और उसने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेः शुरु हुआ भदोही का कालीन उद्योग, जल्द पूरे होंगे विदेशी ऑर्डर
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा. दोनों के पास से कारतूस और दो असलहे बरामद किए गए हैं. इसमें एक असली तमंचा है और दूसरा नकली प्रतीत हो रहा है. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारियों और पुलिस की तत्परता से मिर्जापुर के कछवां के रहने वाले राज कुमार और मनोज नाम के आरोपी पकड़े गए हैं.