ETV Bharat / state

किशोर की उसके दोस्त ने ही हथौड़े से वारकर ले ली जान, गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल किए जाने से था नाराज - MEERUT NEWS

नाराज परिजनों ने लगाया जाम, अंदेशा- किशोर की हत्या में शामिल थे कई और लोग

मेरठ में किशोर की हत्या.
मेरठ में किशोर की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 5:47 PM IST

मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहटा रोड वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी के इकलौते बेटे की जान उसी के दोस्त ने ले ली. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकल कर सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, किशोर अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. इसीलिए उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद जहां व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है. वहीं गुस्साए परिजनों ने रविवार को सड़क पर जाम लगा दिया.

परिजनों के मुताबिक उनका बेटा मंगलपांडे नगर में ट्यूशन पढ़ने जाता था. शनिवार को कोचिंग के लिए घर से गया था, लेकिन शाम तक भी वह नहीं लौटा, जिसके बाद उसके परिजनों को चिंता हुई. उसके मोबाइल पर कॉल की तो बंद जा रहा था. जिसके बाद परिजनों ने कोचिंग सेंटर पर जाकर पूछताछ की, वहां जाकर पता चला कि शनिवार को कोचिंग की ही छुट्टी थी.

जिसके बाद परिजनों की टेंशन बढ़ गई. किशोर के दोस्तों-रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया. मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से शनिवार शाम किशोर की लोकेशन मॉल के पास मिली. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. शनिवार सुबह 11 बजे किशोर के साथ उसका दोस्त घूमता दिखाई दिया था. पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा.

पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ही ट्यूशन जाता था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को साक्ष्य दिखाए तो उसने पूरी घटना बता दी. इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए स्थान से किशोर के शव को भी बरामद कर लिया. मृतक के शव पर चोट के काफी निशान थे. जंगल में शव को जानवरों ने भी नोंच रखा था. आरोपी ने बताया कि हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके किशोर की हत्या की गई है.

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, आरोपी का कहना है कि किशोर ने उसका मोबाइल लिया और उसकी गर्लफ्रेंड के कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने फोन में ले लिए. इतना ही नहीं, उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर वह ब्लैकमेल कर रहा था. जब उसकी गर्लफ्रेंड ने यह बात उसे बताई तो इस पर उसने किशोर की हत्या करने का प्लान बनाया. कोचिंग के बहाने किशोर को भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे ले गया, वहां उसने हथौड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार किए.

इधर, किशोर की हत्या से स्थानीय लोगों में रोष है. उनका अंदेशा है कि कि हत्या में कोई और भी संलिप्त है. पूर्व पार्षद कुलदीप सैन का कहना है कि पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस में लाने के बाद परिजनों को सूचना दी. पुलिस यह भी नहीं बता रही है कि हत्यारोपी किशोर को कहां से गिरफ्तार किया है. अभी तक पुलिस किशोर की स्कूटी के बारे में भी नहीं बता पा रही है.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज अभी चेक की जा रही हैं. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो तो इसमें पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. यह जानकारी की जा रही है कि क्या इस पूरे मामले में कोई और भी तो इंवॉल्व नहीं था. अगर ऐसा है तो पूरी पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया गया था. उन्हें समझा बुझा कर शांत किया गया है, जाम को खुलवा दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहटा रोड वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी के इकलौते बेटे की जान उसी के दोस्त ने ले ली. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकल कर सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, किशोर अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. इसीलिए उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद जहां व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है. वहीं गुस्साए परिजनों ने रविवार को सड़क पर जाम लगा दिया.

परिजनों के मुताबिक उनका बेटा मंगलपांडे नगर में ट्यूशन पढ़ने जाता था. शनिवार को कोचिंग के लिए घर से गया था, लेकिन शाम तक भी वह नहीं लौटा, जिसके बाद उसके परिजनों को चिंता हुई. उसके मोबाइल पर कॉल की तो बंद जा रहा था. जिसके बाद परिजनों ने कोचिंग सेंटर पर जाकर पूछताछ की, वहां जाकर पता चला कि शनिवार को कोचिंग की ही छुट्टी थी.

जिसके बाद परिजनों की टेंशन बढ़ गई. किशोर के दोस्तों-रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया. मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से शनिवार शाम किशोर की लोकेशन मॉल के पास मिली. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. शनिवार सुबह 11 बजे किशोर के साथ उसका दोस्त घूमता दिखाई दिया था. पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा.

पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ही ट्यूशन जाता था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को साक्ष्य दिखाए तो उसने पूरी घटना बता दी. इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए स्थान से किशोर के शव को भी बरामद कर लिया. मृतक के शव पर चोट के काफी निशान थे. जंगल में शव को जानवरों ने भी नोंच रखा था. आरोपी ने बताया कि हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके किशोर की हत्या की गई है.

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, आरोपी का कहना है कि किशोर ने उसका मोबाइल लिया और उसकी गर्लफ्रेंड के कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने फोन में ले लिए. इतना ही नहीं, उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर वह ब्लैकमेल कर रहा था. जब उसकी गर्लफ्रेंड ने यह बात उसे बताई तो इस पर उसने किशोर की हत्या करने का प्लान बनाया. कोचिंग के बहाने किशोर को भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे ले गया, वहां उसने हथौड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार किए.

इधर, किशोर की हत्या से स्थानीय लोगों में रोष है. उनका अंदेशा है कि कि हत्या में कोई और भी संलिप्त है. पूर्व पार्षद कुलदीप सैन का कहना है कि पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस में लाने के बाद परिजनों को सूचना दी. पुलिस यह भी नहीं बता रही है कि हत्यारोपी किशोर को कहां से गिरफ्तार किया है. अभी तक पुलिस किशोर की स्कूटी के बारे में भी नहीं बता पा रही है.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज अभी चेक की जा रही हैं. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो तो इसमें पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. यह जानकारी की जा रही है कि क्या इस पूरे मामले में कोई और भी तो इंवॉल्व नहीं था. अगर ऐसा है तो पूरी पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया गया था. उन्हें समझा बुझा कर शांत किया गया है, जाम को खुलवा दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.