चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत पीडीडीयू नगर में एक दिन पहले हुई महिला की हत्या की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब और चखना देने से मना करने पर महिला की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी. एसपी अदित्य लांगहे ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल स्थित एक घर में 65 वर्षीय हीरावती का रक्तरंजित शव मिला था. वह देशी शराब की दुकान के सामने एक घर में अकेली रहती थी. जीवन-यापन के लिए वह चखना बेचने का काम करती थी. महिला के सिर पर चोट के निशान थे. साथ ही मौके पर एक रॉड भी मिला. हीरावती के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें - चंदौली में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, बाराबंकी में दलित महिला का गला रेता - UP CRIME NEWS
हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले शख्स का नाम हिमांशु गुप्ता है, जो कि कालिमहाल चौराहे पर रहता है. सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम तत्काल आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हीरावती देवी की हत्या उसी ने की थी. वह बहुत नशे में था. रात को नशा कम हुआ तो और शराब पीने की तलब लगी. वह कालीमहाल के चतुर्भुजपुर रोड स्थित देशी शराब ठेका के सामने हीरावती देवी के टीन शेड में पहुंचा. उसने हीरावती से चखना और शराब मांगी. हीरावती ने बताया कि वह शराब नहीं बेचती हैं.
इसके बाद उसने गुस्से में कुछ भी देने से मना कर दिया. आरोपी हिमांशु ने बताया कि इसपर उसे काफी गुस्सा आया. उसने हीरावती मारने के लिए वहां रखा लोहे का रॉड उठा लिया. हीरावती के सिर पर कई वार किये. इसके बाद वहां से चला गया.
एसपी अदित्य लांगहे ने बताया कि मुगलसराय में एक महिला के शराब देने से मना करने पर आरोपी ने रॉड से उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें - महिला से अवैध संबंध का आरोप! शख्स को बांधकर बेरहमी से पीटा, आग लगाई और कर दी हत्या - MAN BRUTALLY MURDERED IN HAVERI