भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्र उनके बेटे और नाती पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती का बुधवार को मेडिकल परीक्षण कराया गया. इसके बाद उसका 164 का बयान भी दर्ज किया गया. बता दें कि पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली वाराणसी की गायिका को करीब 10 दिन पूर्व बुलाया था, लेकिन वह नहीं आ सकीं थी. बुधवार को बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस उसे लेकर कोर्ट गई, जहां उसका कलमबंद बयान दर्ज हुआ.
मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज
गौरतलब है कि वाराणसी की एक गायिका ने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्र और नाती विकास मिश्रा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने केस दर्ज कर दुष्कर्म पीड़िता का 164 का बयान कराने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आईं. बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी गोपीगंज में आरोप लगाने वाली गायिका का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. इस दौरान कोर्ट में गहमागहमी का माहौल रहा.
रिश्तेदार ने दर्ज कराया था मुकदमा
बता दें कि दो माह पूर्व ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के ही रिश्तेदार ने उन पर धमकी देने समेत कई प्रकरणों में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके बाद एक-एक कर उनके खिलाफ नए मामले सामने आ रहे हैं.
आरोप लगाने वाली वाराणसी की गायिका ने बताया कि उसे जान का खतरा है. पिछले कई दिनों से कई अलग-अलग नंबरों से कॉल करके से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.