भदोही: कोतवाली क्षेत्र के पूरेश्याम इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन कर कालीन कारखाना संचालक जावेद अख्तर कारखाने पर बुनकरों से बुनाई का काम करवा रहा था. लॉकडाउन में किसी भी तरह के प्रतिष्ठान नहीं खोले जाने का आदेश है.
इसकी सूचना किसी ने एसडीएम को दे दी, जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस बल के साथ कालीन कारखाना पर छापा मारा. एसडीएम की छापेमारी में कालीन कारखाने का संचालन चालू पाया गया. वहां पर 12 बुनकरों के जरिए कालीन की बुनाई का काम कराया जा रहा था.
इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर कारखाना संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसडीएम ने बताया कि बुनकरों को कारखाना में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. उनके भोजन का प्रबंध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा