संत रविदास नगर: काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बीए का प्रवेश लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन किसी का रिजल्ट न आने की वजह से स्नातकोत्तर का प्रवेश अभी नहीं किया जा रहा है. इस वजह से विद्यार्थियों को काफी लेटलतीफी का सामना करना पड़ सकता है. महाविद्यालय के प्राचार्य पीएम डोंगरे ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश किसी कारणवश नहीं हो रहा है, उनके लिए 5 नवंबर को ऑनलाइन नया फॉर्म शुरू किया जाएगा. छात्र-छात्राएं फॉर्म भरकर फीस जमा कर 6 और 7 नवंबर को महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
बताया गया कि 6 और 7 नवंबर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि होगी. इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष का प्रवेश भी शुरू कर दिया गया है. इसमें उन सारे छात्रों को सम्मिलित किया गया है, जिनको कोरोना महामारी की वजह से प्रमोट कर दिया गया था. अब तक 70 प्रतिशत प्रवेश पूरे हो चुके हैं. 30 तारीख तक स्नातक द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म जमा होंगे. फीस जमा करने के साथ ही 31 अक्टूबर को इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
पोस्ट ग्रेजुएट स्नातक का तृतीय वर्ष का रिजल्ट न आने की वजह से अभी इसका प्रवेश प्रारंभ नहीं किया गया है. रिजल्ट घोषित होते ही उनका भी आवेदन ऑनलाइन शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 10 नवंबर तक तृतीय सेमेस्टर भी चालू कर दिए जाएंगे. प्राचार्य पीएन ने बताया कि इसकी वजह से काफी लेटलतीफी होगी, जिससे आगे चलकर छात्रों का रिजल्ट आने में और समय लग सकेगा. हालांकि कोरोना के महामारी को देखते हुए हम वे सारी सतर्कता बरत रहे हैं, जिनकी जरूरत है.