भदोहीः औराई थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया, खमरिया, माधोसिंह, पीयरोपुर, माहतुआ, आदि मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में ईद-उल-फितर त्योहार मनाया जा रहा है. इस साल कोरोना महामारी के दौरान लोगों में उत्साह देखने को नहीं मिला रहा. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर से ही एक दूसरे को ईद मुबारक बधाई दी.
जिले में अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि सदियों में पहली बार हम लोगों ने घर में रहकर ईद की नमाज अदा की है. कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार ने आम जनता से अपील की है कि ईद-उल-फित्र त्योहार मनाएं, लेकिन घर पर ही परिवार के साथ मनाएं.
इसे भी पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन पुलिंग कर भदोही में उतरे कई यात्री
साथ ही यह भी अपील की है कि ईद के मौके पर चेहरे पर मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें. थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आम जनता से अपील की है कि नियमों का पालन करें. साथ ही चुनिंदा स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.