ETV Bharat / state

सोनभद्र: ऑनलाइन फीडिंग पर ही मिलेगा पोषाहार, कालाबाजारी पर लगेगी लगाम - uttar pradesh government

सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को ऑनलाइन पोषाहार वितरण करने का निर्णय लिया है. पोषाहार वितरण में हो रही कालाबाजारी को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. सोनभद्र में इसके लिए लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटाबेस फीडिंग किया जा रहा है.

sonbhadra news
अजीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 11:12 AM IST

सोनभद्र: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं के लिए लाभार्थियों का डिजिटलीकरण करने का निर्देश दिया है. दरअसल, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे और किशोरी बालिकाएं, जो स्कूल नहीं जाती, ऐसे लोगों को पोषाहार सहित अन्य सुविधाएं समय-समय पर शासन की तरफ से दी जाती हैं. कई बार इसमें तो कालाबाजारी का भी मामला सामने आता है. इसको देखते हुए सभी लाभार्थियों का डाटा इकट्ठा करके ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा, जिससे भविष्य में पोषाहार वितरण में पारदर्शिता आएगी और कालाबाजारी भी नहीं होगी.

sonbadra news
लाभार्थियों को मिलेगा ऑनलाइन पोषाहार.
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाएं, 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक बच्चे और किशोरी बालिकाएं, जो स्कूल नहीं जाती, इन सभी लाभार्थियों का पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड का विवरण और मोबाइल नंबर इकट्ठा करने का आदेश दिया है. यदि किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो परिवार के किसी अन्य सदस्य की पहचान दर्ज कराई जा सकती है. ये संबंधित ब्योरा कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक की सहायता से फीड कर शासन को भेजा जाएगा, ताकि पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न हो.
sonbhadra news
अजीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी.

शासन और निदेशालय से गाइडलाइन जारी हुई है. अब ऑनलाइन फीडिंग के आधार पर ही पोषाहार आएगा. इसमें जिसका नाम ऑनलाइन फीड होगा, उसी को पोषाहार मिलेगा. पारदर्शिता लाने के लिए खाद एवं रसद विभाग में डिजिटलीकरण करके ई-पॉश मशीन से पोषाहार वितरण हो रहा है.

सोनभद्र: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं के लिए लाभार्थियों का डिजिटलीकरण करने का निर्देश दिया है. दरअसल, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे और किशोरी बालिकाएं, जो स्कूल नहीं जाती, ऐसे लोगों को पोषाहार सहित अन्य सुविधाएं समय-समय पर शासन की तरफ से दी जाती हैं. कई बार इसमें तो कालाबाजारी का भी मामला सामने आता है. इसको देखते हुए सभी लाभार्थियों का डाटा इकट्ठा करके ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा, जिससे भविष्य में पोषाहार वितरण में पारदर्शिता आएगी और कालाबाजारी भी नहीं होगी.

sonbadra news
लाभार्थियों को मिलेगा ऑनलाइन पोषाहार.
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाएं, 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक बच्चे और किशोरी बालिकाएं, जो स्कूल नहीं जाती, इन सभी लाभार्थियों का पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड का विवरण और मोबाइल नंबर इकट्ठा करने का आदेश दिया है. यदि किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो परिवार के किसी अन्य सदस्य की पहचान दर्ज कराई जा सकती है. ये संबंधित ब्योरा कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक की सहायता से फीड कर शासन को भेजा जाएगा, ताकि पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न हो.
sonbhadra news
अजीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी.

शासन और निदेशालय से गाइडलाइन जारी हुई है. अब ऑनलाइन फीडिंग के आधार पर ही पोषाहार आएगा. इसमें जिसका नाम ऑनलाइन फीड होगा, उसी को पोषाहार मिलेगा. पारदर्शिता लाने के लिए खाद एवं रसद विभाग में डिजिटलीकरण करके ई-पॉश मशीन से पोषाहार वितरण हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.