भदोहीः जिले के गोपीगंज इलाके में होली के दिन मीट की दुकान पर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया था. सोमवार को घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की है. होली के दिन मीट खरीदने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट हो गई. इस विवाद में कई लोग घायल हुए थे. घायलों में सोनू को गंभीर चोट लगी थी, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसकी हालात गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया था. यहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई है.
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की तरफ से कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था. मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद 13 मार्च को पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर लाई थी, लेकिन दोनों आरोपियों को छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में भदोही का कालीन उद्योग, सैकड़ों की संख्या में बुनकर बेरोजगार
इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में युवक की मौत के बाद मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.