भदोही: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रतिदिन सुबह भदोही डीएम राजेंद्र प्रसाद जिले के कार्यालयों का निरीक्षण करने निकलते हैं. इसी क्रम में डीएम निरीक्षण करने जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे, जहां जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से नदारद थीं. इस पर डीएम भड़क गए. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भदोही डीएम जिले के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने निकलते हैं. इस क्रम में वह जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे. वहां जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित होने पर वह भड़क गए. कार्यालय पर जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा मनीष कुमार नाम के एक बाबू उपस्थित थे. डीएम राजेंद्र प्रसाद ने तत्कालीन स्पष्टीकरण देने के लिए कहा और निर्देशित किया है कि अनुपस्थित तिथियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी टीम के अंदर प्रस्तुत करें. उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह को फटकार भी लगाई.
निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया, लेकिन वहां सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. डीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूरे साल ऐसे ही सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण के लिए निकला जाएगा, जहां भी कर्मचारी या अधिकारी की अनुपस्थिति पाई गई उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी डीएम ने कुछ दिन पहले भदोही तहसील के कुछ कर्मचारियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की थी. अधिकारी ऑफिस पहुंचें इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किया था कि सभी जिलों के जिला अधिकारी अपने जिले में कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें.