भदोही: जिले में 100 बेड के L2 कोविड अस्पताल में इस समय बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है. गुरुवार को डीएम आर्यका अखौरी सीएमओ के साथ पीपीई किट पहनकर अस्पताल के अंदर पहुंचीं, जहां उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना. साथ ही अस्पताल में मिलने वाली व्यवस्थाओं के विषय में भी पूछताछ की.
इस मौके पर मरीजों ने हॉस्पिटल में सही तरीके से साफ सफाई न होने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के साथ रोजाना सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के दौरान भदोही में शटर बंद कर संचालित हो रहीं दुकानें
बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश
डीएम आर्यका अखौरी ने ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता आदि पर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को गर्म पानी, काढ़ा एवं सुबह-शाम का नाश्ता और भोजन की अच्छी व्यवस्था कराई जाए. इसके अलावा नियमित रूप से ऑक्सीजन, बुखार की जांच की जाए. साथ ही रोजाना सुबह और शाम सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया जाए.