ETV Bharat / state

भदोही: अफवाह के चलते बैंकों के बाहर भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हो रहा मुश्किल

भदोही में लॉकडाउन के दौरान बैंक के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ये लोग सरकार द्वारा जन धन खातों में दिए गए पैसे निकालने पहुंच रहे हैं. पैसे निकालने के लिए लोग घंटों धूप में इसलिए इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अफवाह है कि ये पैसा तीन-चार दिन में खाते से कट जाएगा. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

bhadohi
बैक के बाहर भीड़.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:56 AM IST

भदोही: जिले में अफवाह के चलते बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. लोग तेज धूप में पसीना बहाकर अपने जनधन खातों में आए कोरोना रिलीफ फंड की राशि निकालने आए हैं. इसके कारण लॉकडाउन के बावजूद भी बैंक के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

insert image
बैक के बाहर भीड़.

दरअसल, मामला ये है कि किसी ने अफवाह उड़ा दी कि जनधन खातों में आई 500 रुपये की धनराशि तीन-चार दिन में खाते से कट जाएगी. इस डर से लोग बैंकों के बाहर भीड़ लगा रहे हैं कि उनके पैसे उनको ही मिलें.

बैंक प्रशासन भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहा है. सभी लोगों को कतारों में एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए कहा गया है. फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बैंक प्रशासन की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

जिले में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर एक दर्जन बैंक है और सभी में जनधन खाते हैं, जिनमें राहत धनराशि आई है. ऐसे में सभी बैंकों के बाहर काफी भीड़ है. बता दें कि भदोही जिले में जनधन खातों की संख्या 4 लाख से अधिक है, जिसकी वजह से बैंक कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस भी असहाय दिख रही है.

भदोही: जिले में अफवाह के चलते बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. लोग तेज धूप में पसीना बहाकर अपने जनधन खातों में आए कोरोना रिलीफ फंड की राशि निकालने आए हैं. इसके कारण लॉकडाउन के बावजूद भी बैंक के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

insert image
बैक के बाहर भीड़.

दरअसल, मामला ये है कि किसी ने अफवाह उड़ा दी कि जनधन खातों में आई 500 रुपये की धनराशि तीन-चार दिन में खाते से कट जाएगी. इस डर से लोग बैंकों के बाहर भीड़ लगा रहे हैं कि उनके पैसे उनको ही मिलें.

बैंक प्रशासन भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहा है. सभी लोगों को कतारों में एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए कहा गया है. फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बैंक प्रशासन की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

जिले में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर एक दर्जन बैंक है और सभी में जनधन खाते हैं, जिनमें राहत धनराशि आई है. ऐसे में सभी बैंकों के बाहर काफी भीड़ है. बता दें कि भदोही जिले में जनधन खातों की संख्या 4 लाख से अधिक है, जिसकी वजह से बैंक कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस भी असहाय दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.