भदोही: जहां पूरे देश में बच्चा चोरी होने की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. वहीं पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गायब हुए ढाई साल के लड़के को भदोही जिले से बरामद किया है. आपको बताते चलें कि भदोही की एक महिला हरिद्वार में एक आश्रम में रहती थी. वह बच्चे को हरिद्वार से लेकर आई और यहां छोड़कर वापस चली गई. बच्चे के परिजनों ने हरिद्वार में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. हरिद्वार पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- पीड़ित छात्रा के परिजनों को लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस
हरिद्वार से गायब हुआ था मासूम
- बीते चार अगस्त को हरदोई के रहने वाला ढाई साल का राजन अपने मां-बाप के साथ हरिद्वार गया था.
- यहां से राजन अचानक गायब हो गया था.
- परिजनों ने हरिद्वार में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
- जिसके बाद हरिद्वार पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की घेराबंदी के बाद छात्र को छोड़ भागे अपहरणकर्ता
भदोही पुलिस ने लगाया मासूम का पता
- इसी बीच भदोही पुलिस को गोपीगंज इलाके के एक परिवार में अज्ञात बच्चे के होने की खबर मिली.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने साथ ले लिया.
- जांच में पता चला कि बच्चा हरिद्वार से गायब हुआ था.
- जिसके बाद भदोही पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया.
जांच में पता चला कि भदोही की रहने वाली मंजू देवी हरिद्वार में एक आश्रम में रहती हैं. मंजू वहीं से बच्चे को लेकर आई थी. वह अपने भाई को यह बच्चा देकर हरिद्वार चली गई थी. हरिद्वार पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. महिला की भूमिका संदिग्ध लग रही है. अगर गलती से भी महिला को बच्चा मिला था तो उसने पुलिस को जानकारी न देकर वह बच्चों को भदोही में छोड़कर क्यों चली गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक