ETV Bharat / state

चंदौली में कोरोना का मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट - चंदौली में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना का एक मरीज मिला है. इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से अब गांवों की दीवारों पर विभिन्न अधिकारियों के नंबर लिखवाए जा रहे हैं. इससे गांव के लोग आसानी से अधिकारियों को बाहर से आए लोगों की सूचना दे सकेंगे.

दीवारों पर अधिकारियों के नंबर
दीवारों पर अधिकारियों के नंबर
author img

By

Published : May 14, 2020, 6:36 PM IST

चंदौली: कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के बावजूद प्रवासी मजदूरों का पलायन अभी जारी है. कोरोना फ्री जोन में शामिल चन्दौली जिले में भी बुधवार को कोरोना का मरीज मिला है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. जिला प्रशासन की ओर से जिले की ग्राम पंचायतों में कोविड-19 से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिले में आला अधिकारियों और कंट्रोल रूम के नंबर भी दिवारों पर लिखवाए जा रहे हैं.

विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत पंडी में कोविड-19 से बचाव के लिए विकासखंड और जिले की ओर से जारी कंट्रोल रूम का नम्बर प्राथमिक विद्यालयों और पंचायत भवनों पर लिखा जा रहा है. इससे कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित सूचना आसानी से जिला या तहसील प्रशासन को दे सकेगा. इन नंबरों पर कॉल करके लॉकडाउन या क्वारंटाइन के नियमों को तोड़े बिना ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी जा सकती है.

बता दें कि हाल के दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र समेत अन्य महानगरों से पलायन कर लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं. उनमे से कुछ बिना जांच के ही गांवों में घूम रहे हैं. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं. ग्रामीण ऐसे लोगों की सूचना इन नंबरों पर दे सकते हैं, ताकी इनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.

चंदौली: कोरोना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के बावजूद प्रवासी मजदूरों का पलायन अभी जारी है. कोरोना फ्री जोन में शामिल चन्दौली जिले में भी बुधवार को कोरोना का मरीज मिला है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. जिला प्रशासन की ओर से जिले की ग्राम पंचायतों में कोविड-19 से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिले में आला अधिकारियों और कंट्रोल रूम के नंबर भी दिवारों पर लिखवाए जा रहे हैं.

विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत पंडी में कोविड-19 से बचाव के लिए विकासखंड और जिले की ओर से जारी कंट्रोल रूम का नम्बर प्राथमिक विद्यालयों और पंचायत भवनों पर लिखा जा रहा है. इससे कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित सूचना आसानी से जिला या तहसील प्रशासन को दे सकेगा. इन नंबरों पर कॉल करके लॉकडाउन या क्वारंटाइन के नियमों को तोड़े बिना ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी जा सकती है.

बता दें कि हाल के दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र समेत अन्य महानगरों से पलायन कर लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं. उनमे से कुछ बिना जांच के ही गांवों में घूम रहे हैं. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं. ग्रामीण ऐसे लोगों की सूचना इन नंबरों पर दे सकते हैं, ताकी इनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.