भदोही: जनपद में मारपीट के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए औराई कोतवाली में तैनात एक दारोगा पर 25 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने एसपी से शिकायत कर यह भी आरोप लगाया की दारोगा ने धमकी दी थी की अगर रूपये नहीं दिए तो विवेचना में धारा बढ़ा देंगे. इस मामले में पीड़ित ने घूस देने का वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की है, जिसके बाद एसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
दारोगा हुआ सस्पेंड
- औराई कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी किसी न किसी मामले में कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं.
- यह मामला कोतवाली में तैनात दारोगा आनंद सिंह का है.
- पीड़ित राकेश सिंह ने बताया कि दारोगा के साथ उसका विवाद हुआ था, वह उसके घर में घुस गया था.
- इस मामले की शिकायत उसने कोतवाली के दारोगा से की थी.
- दारोगा ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 हजार रुपये की डिमांड की थी.
इसे भी पढ़ें:- भदोही में आज भी 'धूप घड़ी' में देखा जाता है समय
- दारोगा ने कहा की अगर रुपये नहीं दोगे तो विवेचना में धारा बढ़ा देंगे.
- पीड़ित राकेश सिंह ने दारोगा को 5 हजार रुपये दिया और वीडियो बना दिया.
- वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा ने रुपये देने वाले से कहा की उनकी डायरी में रुपये रख दो.
- पीड़ित ने एसपी से मिलकर शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने दारोगा आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया है.